पुराने कारनामे इतनी जल्दी लोग भूलते नहीं हैं

पुराने कारनामे इतनी जल्दी लोग भूलते नहीं हैं।


जब तेलंगाना बना, तो इस सदन का हाल क्या था?


दरवाजे बंद कर दिए गए थे, टीवी का टेलीकास्ट बंद कर दिया गया था।


चर्चा का तो कोई स्थान ही नहीं बचा था और जिस हालत में वो पारित किया गया था, कोई भूल नहीं सकता: पीएम मोदी